बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है! जहां तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई है! रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह में एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से अधिक गौवंशों को कुचल दिया। हादसे में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मामले से आक्रोशित गौसेवकों ने थाने पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना सोमवार देर रात रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुख्य मार्ग पर दर्जनों गौवंश बैठे हुए थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक वाहन गौवंशों को रौंदता चला गया। हादसा इतना भीषण था कि 17 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।